जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता बैलाडीला कबड्डी कप का आयोजन किरंदुल के फुटबॉल ग्राउंड में किया गया जिसमें एकलव्य खेल परिसर जावंगा ने उप विजेता का खिताब अपने नाम किया ।
फाइनल मैच कांकेर एवं एकलव्य खेल परिसर जावंगा के मध्य खेला गया जिसमें कड़े मुकाबले में कांकेर की टीम ने 7 अंको से एकलव्य खेल परिसर जावंगा को शिकस्त दी ।
विजेता टीम को 31 हजार एवं उप विजेता टीम को 21 हजार का पुरस्कार एवं ट्रॉफ़ी प्रदान किया गया ।
एकलव्य खेल परिसर जावंगा के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कड़े मुकाबले में हार मिली ।
एकलव्य खेल परिसर के गोपाल, महेश, अर्जुन और संजय का प्रदर्शन अच्छा रहा । कोच मासाराम भास्कर ने बताया कि कुछ शुरुआती गलतियों की वजह से हम पिछड़े किंतु खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं ।
सहायक जिला खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव स्वयं उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और कहा कि अच्छा खेलना महत्वपूर्ण है। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है । एकलव्य खेल परिसर से रजनीश ओसवाल और शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी मारुति मरकाम ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया । जिला खेल अधिकारी मुकेश कुमार गोंड ने भी एकलव्य खेल परिसर की उस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है ।