November 28, 2023
Uncategorized

तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तहसील साहू समाज दंतेवाड़ा द्वारा जिला मुख्यालय के मेनका डोबरा ग्राउंड में कर्मा जयंती का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर मनाया जाता है ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भक्त माता कर्मा जी की छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं पूजा अर्चना किया गया, आरती पश्चात माता कर्मा जी को खिचड़ी का भोग लगाकर सभी लोगों को खिचड़ी वितरण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को मंच पर आमंत्रित कर स्वागत किया गया ।
स्वागत उपरांत कार्यक्रम की अगली कड़ी में कु कल्याणी द्वारा भक्त माता कर्मा जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । इसके बाद कार्यक्रम की प्रस्तावना तहसील अध्यक्ष नरेंद्र साहू ने बताई उन्होंने साहू समाज की एक उपलब्धि एवं विशेष कार्य के बारे में बताया जो विशेष कार्य समाज के वरिष्ठ ननकू साहू जी के द्वारा किया गया है, इनके द्वारा जिला अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क आश्रम का निर्माण स्वयं के व्यय पर किया गया है । इसके बाद उदबोधन की कड़ी में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्यतिथि जितेंद्र साहू (राज्य वन सेवा) सहायक वन संरक्षक गीदम रहे जिन्होंने समाज के बारे में बताया और समाज के सहयोग की बात कही ।
इसके बाद सभी अथितियों का उद्बोधन हुआ जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इसी तरह के आयोजन लगातार करते रहने की सलाह दी । कार्यक्रम के मुख्य अथिति जितेंद्र साहू (राज्य वन सेवा) सहायक वन संरक्षक गीदम एवं विशिष्ट अतिथि एन आर साहू, महेंद्र साहू, बी आर साहू, वी एस चंदन, सोनसाय साहू, प्रेमलाल साहू, सुधीर साहू, चंदन साहू, बहुर साहू, उर्मिला साहू एवं डॉ नीता साहू एवं अन्य रहे । कार्यक्रम की मध्यान्ह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों को भोज कराया गया । भोजन उपरांत कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता जिसमे मेहंदी, रंगोली, बाटी चम्मच, कुर्सी दौड़ करवाई गई जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठजन एवं मार्गदर्शकों को साल श्रीफल एवं पुष्पमाला के माध्यम सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज वैभव चंदन द्वारा आभार प्रकट किया जिसमें उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज के लोगों का एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की । कार्यक्रम में मंच संचालन रेखराम साहू एवं राजकुमार साहू ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नरेंद्र साहू उपाध्यक्ष वैभव चंदन, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष साहू, भूपेंद्र साहू, जितेश साहू, कृष्ना साहू, नोहर साहू ने विशेष सहयोग किया ।

Related posts

माँ दंतेश्वरी के पावन धरा में पहली बार पहुंचे, छत्तीशगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

jia

Chhttisgarh

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!