जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-दंतेवाड़ा/बचेली,
किरंदुल/बचेली । लौह नगरी बचेली में नगर पालिका परिषद बचेली के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बचेली नगर को पूरे प्रदेश में नम्बर वन स्थान पर लाने और नगर को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने पालिका अध्यक्ष पूजा साव और उपाध्यक्ष उस्मान खान की नेतृत्व में पालिका प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा नगर में रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुये कूड़ा कचरों को खुले में बाहर न फेके और दुकानदारो से निवेदन करते हुये पॉलीथिन झिल्ली और प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाईस दिया गया.