जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
दंतेवाड़ा-नगर पंचायत गीदम में वर्ष 2003 से आज पर्यन्त दैनिक वेतन/प्लेसमेंट के रूप में कार्यरत् है, जो वर्ष 2012 में प्लेसमेंट पद्वति लागू कर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्लेसमेंट में किया गया।

हम कर्मचारी विगत कई वर्षो से अल्प वेतन से अपने परिवार का भरण भोषण बड़ी कठिनाईयों से कर रहे हैं। हम गरीब मजदूर संवेदनशील क्षेत्र में होने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हैं। वर्तमान नगर पंचायत गीदम में संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास नवा रायपुर का पत्र क्र. 874 दिनांक 01/06/2021 के द्वारा श्री अंकित जैन पिता स्व.श्री अशोक जैन, सहायक लेखा अधिकारी नगर निगम जगदलपुर को नगर पंचायत गीदम में सहायक ग्रेड-03 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति किया जा रहा है। अन्य निकाय नगर निगम जगदलपुर के दिवंगत कर्मचारी के आश्रित को नगर पंचायत गीदम में अनुकम्पा नियुक्ति किये जाने से नगर पंचायत गीदम में पूर्व से कार्यरत ग्राम पंचायत कालीन/नगर पंचायत कालीन कर्मचारी जो कई वर्षो से कार्यरत हैं को शासन से मिलने वाले नियमितिकरण के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। पूर्व के परिषद के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति नहीं किये जाने का निर्णय पारित किया गया है नगरीय निकाय के दैनिक वेतन भोगी वर्ष 1997 तक के कर्मचारियों को नियमितिकरण के आदेश जारी होने के बाद आज तक कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है। अभी के शासन काल में एक नयी उम्मीद की किरण दिखी है क्योंकि वर्तमान शासनकाल में गरीब मजदूर कर्मचारियों को घोषणा पत्र में नियमितिकरण करने का उल्लेख किया गया है। जिसमें 01 जनवरी 1998 से दिसम्बर 2007 तक के कर्मचारियों को सम्भवतः शामिल किया जावेगा। जिससे हम गरीब मजदूरों में एक नयी उम्मीद जगी है कि हमारा भी परिवार अंधकारमय जीवन से मुक्त हो सकेगा। नगर पंचायत गीदम में अनुकम्पा नियुक्ति पर रोक लगाने की कृपा करेंगे। ताकि पूर्व से कार्यरत् ग्राम पंचायत कालीन कर्मचारी एवं नगर पंचायत कालीन कर्मचारी को प्राथमिकता मिल सके।नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवशंकर श्रीवास्तव ने इन विसंगतियों को दूर कर केवल स्थानीय निकाय कर्मियों को ही भर्ती, प्रमोशन किया जाना चाहिए अन्यथा वर्षों से कार्यरत कर्मियों के साथ अन्याय होगा ।