जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय संत सभा अयोध्या में बैठक- विचार मंथन के बाद छत्तीसगढ़ प्रांत एवं अन्य प्रांतों में भी संतों का सभी क्षेत्र में जन जागरण सनातन संस्कृति एवं धर्मांतरण रोकने हेतु पदयात्रा एवं रथ यात्रा करने का निर्णय लिया गया है हमारे दक्षिण बस्तर विभाग दंतेवाड़ा माई दंतेश्वरी जी की असीम कृपा से रथ यात्रा संतो के द्वारा 18 फरवरी से 19 मार्च 2023 तक यह शुभ अवसर भजन कीर्तन सनातन सद्भाव धर्म सभा का आयोजन सभी मुख्य केंद्र पर सुनिश्चित की गई है इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए जिला स्तर का बैठक तय किया गया है बैठक तिथि दिनांक समय आपके जिले का योजना रथ यात्रा को लेकर किस प्रकार से बने दंतेवाड़ा जिले की बैठक 28 जनवरी 2023 शुभ दिन शनिवार स्थान गायत्री मंदिर मे सम्पन्न हुई । इसी प्रकार सुकमा जिले की बैठक शुभ दिन रविवार शुभ समय 2:00 बजे से रखा गया है स्थान सरस्वती शिशु मंदिर सुकमा इसी प्रकार बीजापुर जिले की बैठक शुभ दिन शुक्रवार दिनांक 27 जनवरी 2023 स्थान श्री राम मंदिर में रखा गया है शुभ समय 2:00 बजे से होगा आप सभी दायित्व वान पदाधिकारी गण इस बैठक की योजना को प्रत्येक बुद्धिजीवी समाजसेवी अनेक अनेक धार्मिक संगठन से संपर्क कर इस बैठक में सूचित कर आहुत की जाए इस प्रकार की योजना प्रांत के मार्गदर्शन में बना है प्रांत के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है प्रत्येक जिला में प्रांत अधिकारी के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न होगा ।