जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा
किरंदुल:-लौह नगरी किरंदुल में लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने नगर पुलिस एवं नगर प्रसाशन द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर बेवजह घूम रहे लोगो को लॉक डाउन का पालन करवाने अनाउंसमेंट के माध्यम से घर पर रहने की समझाइस दिया जा रहा हैं.
इन दिनों पालिका प्रशासन और पुलिस बल लॉक डाउन का पालन करवाने अपनी सारी ताकत झोंक दी हैं ताकि किसी भी माध्यम से कोरोना वायरस से बचा जा सके.
इस दौरान पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय, SDOP देवांश सिंह राठौर, CMO पालिका HR गोंदे, थाना प्रभारी डीके बरवा, सहायक राजस्व निरीक्षक गौरी शंकर तिवारी एवं पालिका की टीम और पुलिस बल की तैनात बनी हुई है.