जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा:-हमेशा ही सरकार और प्रशासन के कोपभाजन बनने वाले पंचायत कर्मी इन दिनों कोरोना टीकाकरण में व्यस्त हैं ।ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि सिर्फ ये ही काम कर रहे हैं स्वास्थ अमला सहित अन्य संबंधित विभाग भी पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं ।लेकिन इन कर्मियों का जिक्र इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि ये 28-30 विभागों के साथ मिलकर काम करते है ।इनके मूल काम के अतिरिक्त इन्हें काम करना होता है ।सरकारी छुट्टी इनके लिए बेमानी होती हैं ।छुट्टी के दिन कटेकल्याण में जनपद सीईओ अपने इन्हीं कर्मियों के साथ मैदान में दिखे ।सरकारी कर्मियों से इस प्रकार के दृश्य की अपेक्षा अमूमन नहीं होती लेकिन अपने जिम्मेदारी को निभाते ये मैदानी कर्मी विकास के असल पहिये है जिन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ भी किया जाता है ।जरा सी चूक होने पर इनपर फौरन गाज गिरा देना न्यायसंगत तो कतई नहीं ।शासन/प्रशासन को इन कर्मियों को प्रोत्साहित करने इनके हक में निर्णय लेना चाहिए ताकि ये दुगुने उत्साह से मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें ।