जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा- प्रदेश में चल रहे पंचायतकर्मियों के हड़ताल का अब तक समाधान नहीं निकल पाया है ।सरकार से वार्ताएं विफल होने के बाद हड़ताल को गति देने आमरण अनशन की चेतावनी कर्मियों ने दी है ।हड़ताल का आलम यह है कि प्रदेश में गांवों के पहिये थम गए हैं ।ग्राम पंचायतों में वीरानी छाई है ।

मजदूर पलायन को मजबूर हो गए हैं ।स्थिति बिगड़ती जा रही है और सरकार समाधान निकाल नहीं पा रही है ।विपक्ष हमलावर है ।चारों तरफ से सरकार को घेरा जा रहा है ।घोषणापत्र में किये वादों को विपक्ष सरकार के खिलाफ इस हड़ताल को हवा देने जुगत में है ।

जिले में कटेकल्याण ब्लॉक में हड़ताल अव्वल है यहाँ पंचायतकर्मियों के अलावा सरपंच, पंच, मजदूरों सहित विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने भी सरकार के नाक में दम कर रखा है ।बहरहाल,सरकार के लिए मुश्किल समय है ।वैसे भूपेश बघेल, सिंहदेव राजनीति में मंझे हुए हैं उम्मीद की जाएगी, देर तो हो गई है लेकिन अब भी दुरुस्त आने का समय सरकार के पास है अन्यथा बड़ी देर कर दी हुज़ूर आते -आते न हो जाये ।