जिया न्यूज:-बिजापुर,
बिजापुर:-प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जनवरी 2023 को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2023 संस्करण का आयोजन तालकटोरा इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ने परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित समस्याओं से तनावमुक्त रहने का मंत्र दिया। इस कार्यक्रम को केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर के सभागार में समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकोें की उपस्थिति में दूरदर्शन के माध्यम से जीवंत प्रसारण को प्रातः 11 बजे से देखा गया। विद्यालय के समस्त विद्यार्थी माननीय प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा से काफी उत्साहित एवं आगामी परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में लेने का प्रण लिया।