November 28, 2023
Uncategorized

स्वच्छता दीदियों के साथ संसदीय सचिव, महापौर और जनप्रतिनिधियों ने लिया बोरे बासी का स्वाद

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ की पारंपरिक भोजन बोरे बासी को मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के साथ ग्रहण करने के आह्वान पर आज जगदलपुर नगर निगम द्वारा बोधघाट स्थित एसआरएलएम सेंटर में बोरे बासी भोज का अयोजन किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफिरा साहू,, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, एमआईसी सदस्यगण और पार्षदगण, एसडीएम दिनेश नाग, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल ने स्वच्छता दीदियों के साथ बोरे बासी का आनंद लिया।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि उन्होंने इसकी बधाई देतेे हुए इस बात पर खुशी जताई कि आज के लिए अपने अथक परिश्रम से शहर को साफ रखने का कार्य कर रही स्वच्छता दीदियों के साथ बोरे बासी भोज का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया परंपराओं अक्ष्क्षुण रखने का प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री बघेल का इसी दिशा में एक और शानदार प्रयास है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ हमारी स्वच्छता दीदियां लगातार शहर को साफ सुथरा करने का प्रयास कर रही हैं। कोरोना के दौरान भी इन्होंने बहुत ही साहस के साथ शहर की साफ सफाई का काम निरंतर जारी रखा। वहीं आज इनके साथ बोरे बासी ग्रहण करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यहां की माटी में जन्म लेने वाले मुख्यमंत्री यहां की रीति-रिवाजों और परंपराओं से भी भलीभांति परिचित हैं। छत्तीसगढ़ की एक परंपरा सुबह बोरे बासी खाने की है। रात के बचे हुए चावल को सुबह पानी में डुबाकर खाने की यह परंपरा सदियों से चली आज रही है। बोरे बासी न केवल पोषण से भरपूर होता है, बल्कि यह गर्मी के दिनों में शरीर को भी ठंडा रखता है। यह रोग प्रतिरोधी होने के कारण भी छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय है।

Related posts

किक मारते ही एटीएम में जा घुसी स्कूटी, एटीएम हुआ क्षतिग्रस्त, मामला बारसूर थाना का

jia

शासकीय शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब बेचने का चल रहा गोरखधंधा

jia

दिवंगत पत्रकारों को 5लाख की कोरोना सहायता राशि की मंजूरी पर मुख्यमंत्री का आभार जताया जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!