जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा जिला के समीप ग्राम पंचायत बालूद में ग्रामीण खेलकूद का आज फाइनल और समापन भी होगा ।आज के खेल में कबड्डी, रस्साखींच,कुर्सी दौड़, तीरंदाजी, मटका फोड़ का फाइनल होगा ।

ग्राम के सरपंच सन्तु कश्यप ने बताया कि बेहद ही उत्साह से हुए इस आयोजन का ग्रामीणों ने जमकर लुफ्त उठाया और ऐसे खेल प्रतिवर्ष किये जाने की बात कही ।सैकडो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के बीच समापन के अवसर पर जनपद सदस्य रामू नेताम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते कहा कि ऐसे लुप्त होते खेलों को पुनर्जीवित करने का यह प्रयास अनुकरणीय है ।इन खेलों को बढ़ावा देना होगा ।हमारी संस्कृति,हमारे पारंपरिक ये खेल ग्रामीणों के लिए जरूरी है ।