जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-माओवादियों ने भारत बंद के पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज कराते पैसेन्जर ट्रैन को डिरेल कर दिया ।चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा जरूर टल गया लेकिन इन हादसे से अनेक प्रश्न भी खड़े कर दिए है ।

डिरेल हुआ ट्रेन लगभग 40 फिट अपने ट्रैक से उतर गया था ।डीआरजी,सीआरपीएफ 230 बटालियन, आरपीएफ ने सारे यात्रियों को कुशलता से बाहर निकाल स्वयं के वाहन से गंतव्य तक छोड़ने की व्यवस्था की ।तेज गति से डिरेल ट्रेन को वापस अपने स्थान में लाने के प्रयास भी शुरू कर दिया है और समाचार लिखे जाने तक एक बोगी और इंजिन को पटरी में लाया जा चुका है ।

बताना जरूरी होगा कि माओवादियों ने रविवार को भारत बंद का एलान किया है और यह पहला अवसर है जब यात्री गाड़ी को नुकसान पहुचाया गया है ।नक्सलियो ने दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के नाम से जारी पर्चा में गरीब, किसान, छोटे व्यापारियों को बेदखल कर कॉरपोरेट कंपनियों का साम्राज्य स्थापित करने का विरोध किया है ।