जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-दंतेवाड़ा पुलिस कोरोना गाइडलाइन के प्रति सख्त भी है और नरम भी ।अनावश्क रूप से घूमने वालों को सख्त रूप में पेश आती है वही जायज कारणों से निकले लोगों के प्रति समझाइश वाले मूड में दिखती है ।महिला पुलिस कर्मियों ने भी मोर्चा सम्हाल रखा है ।जगह-जगह बेरिकेट्स से शहर को सुरक्षित किया जा रहा है ।बताना जरूरी है इस दफे ग्रामीण बेहद सतर्क है ।अधिकतर ग्रामों में बाहरी प्रवेश पूर्ण निषेध कर दिया गया है ।यह एक अच्छा संकेत है ।वैक्सीनेशन और आयुष्मान योजना के पंजीयन में ग्रामीण बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहें है और शारीरिक दूरी/मास्क का प्रयोग भी कर रहे है ।पुलिस और जिला प्रशासन दंतेवाड़ा को सहयोग करते शहरवासी खुद को घरों में कैद कर रखा है ।और यही समझदारी भी है ।