जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-मंगलवार रात बास्तानार घाट में पिकअप और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होकर वाहनों में आग लग गई ।धनतेरस के दिन हुए हादसे में जान-माल का कितना नुकसान हुआ यह समाचार लिखे जाने तक जानकारी नहीं मिल पाई है ।तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे है ।घाट मार्ग पर होने वाले हादसों में बढ़ोतरी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक और पिकअप में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई की देखते ही देखते आग लग गई और धू धू करके गाड़ी जलने लगी बतादें की विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ट्रक की डीजल टंकी से जा टकराई जिससे यह हादसा हुआ और रोड दोनों तरफ से जाम लग गया, जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा
सैकड़ों की तादाद में वाहन दोनों ओर फांसी हैं, आने जाने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दोनो गाड़ियों के टायर सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं जिससे खतरा बढ़ गया है।
थाना कोड़ेनार क्षेत्र का मामला