जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम,

ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हुई घटना
गीदम:मद्देड से नगरनार जा रही पिकअप वाहन भारत ट्रैवल्स की बस के पिछले हिस्से से टकराकर पलट गई जिससे पिकअप में सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल मामला यह है कि एक पिकअप वाहन में 10 से 11 लोग सवार होकर मद्देड से नगरनार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63 में गीदम के ऑडिटोरियम के पास भारत ट्रैवल कि बस जो जगदलपुर से गीदम की ओर आ रही थी उस के पिछले हिस्से से टकरा गई और टकराने के कारण पिकअप के अगला चक्का फट गया जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर करके पलट गई बताया जा रहा है कि पिकअप के ड्राइवर को झपकी आ जाने कारण यह घटना घटी है। पिकअप में 10 से 11 लोग सवार थे जिसमें 4 बच्चे शामिल है। पिकअप में सवार सभी लोगों को गंभीर रूप से चोटे आई है पिकअप के पलटते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पिकअप के सामने हिस्से में दो बच्चे समेत तीन लोग फंसे हुए थे। जिन्हें सूरज मंडावी व उनके साथियों की मदद से पिकअप में फंसे लोगों को सूझबूझ के साथ निकाला गया और 108 की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा भेजा गया।