November 28, 2023
Uncategorized

मद्देड से नगरनार जा रही पिकअप वाहन भारत ट्रैवल्स की बस के पिछले हिस्से से टकराई
जावंगा के ऑडिटोरियम के पास हुई घटना में चार बच्चों समेत 10 से 11 लोग गंभीर रूप से घायल

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम,

ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हुई घटना

गीदम:मद्देड से नगरनार जा रही पिकअप वाहन भारत ट्रैवल्स की बस के पिछले हिस्से से टकराकर पलट गई जिससे पिकअप में सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल मामला यह है कि एक पिकअप वाहन में 10 से 11 लोग सवार होकर मद्देड से नगरनार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63 में गीदम के ऑडिटोरियम के पास भारत ट्रैवल कि बस जो जगदलपुर से गीदम की ओर आ रही थी उस के पिछले हिस्से से टकरा गई और टकराने के कारण पिकअप के अगला चक्का फट गया जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर करके पलट गई बताया जा रहा है कि पिकअप के ड्राइवर को झपकी आ जाने कारण यह घटना घटी है। पिकअप में 10 से 11 लोग सवार थे जिसमें 4 बच्चे शामिल है। पिकअप में सवार सभी लोगों को गंभीर रूप से चोटे आई है पिकअप के पलटते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पिकअप के सामने हिस्से में दो बच्चे समेत तीन लोग फंसे हुए थे। जिन्हें सूरज मंडावी व उनके साथियों की मदद से पिकअप में फंसे लोगों को सूझबूझ के साथ निकाला गया और 108 की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा भेजा गया।

Related posts

बस्तर की कला, संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व करती ‘बस्तर चो गीत’ रिलीज

jia

कोन्टा में नियम कायदों को दरकिनार कर दावत देने पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ।

jia

साक्षरता प्रेरको को नियमित करने का वायदा पूरा करे भूपेश सरकार – चैतराम अटामी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!