जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-संजय बाजार में हाथ जोड़कर निवेदन करने वाला कोई आरक्षक नही बल्कि कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई घनश्याम बाजपई है जो बाजार में अपनी दुकान को सड़क में लगाकर फल बेच माता जी से निवेदन कर रहे है कि आप अपनी दुकान को अंदर ले जाये बिना वजह सड़क को जाम ना करे।

बताया जा रहा है कि बस्तर कलेक्टर के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि बाजार में सड़क पर किसी भी प्रकार से अपनी दुकान ना लगाए, सब्जी के साथ ही फल आदि को ढेले में रखकर बेचने की बात कही गई है, लेकिन लाख समझाने के बाद भी व्यापारी अपनी दुकानों को सड़क के किनारे लगाने का काम शुरू कर दिया गया,जिसके बाद दुकाने सड़को पर जमने लगे थे जिसे आला अधिकारियों ने हाथ जोड़कर दुकान हटाने का निवेदन किया गया,

वही बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने भी आज सुबह से कुम्हारपारा, जमाल मिल, आड़ावाल, बीपीएस के सामने के अलावा गीदम रोड आदि में सड़को में दुकान लगाने वालों को निवेदन करते हुए अपने सामानों को घुमा घुमा कर बेचने का निवेदन किया।