November 28, 2023
Uncategorized

जनताना सरकार अध्यक्ष के निशानदेही पर पुलिस ने 1 नक्सली को किया गिरफ्तार,
8 नग हथियार बरामद करने में भी मिली सफलता

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी के मार्गदर्शन पर जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के पुलिस कैम्प कड़ेमेटा से दिनांक 30.04.2022 को जिला बल एवं डीआरजी की पुलिस पार्टी प्रातः एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी कि भटबेड़ा और कड़ेमेटा के मध्य जंगल में 01 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम जयसिंह बताया तथा घुमा-फिराकर बात कर रहा था, संदिग्ध लगने पर कैम्प कड़ेमेटा लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया। पूछताछ में अपना नाम जयसिंह पिता सुखदेव मण्डावी उम्र 30 वर्ष निवासी बोदली जिला बस्तर बताया साथ ही अपने नक्सली साथी के साथ वर्ष 2020 में कड़ेमेटा कैम्प अटैक की घटना में शामिल होना बताया। इसके अलावा बोदली कैम्प अटैक, बोदली-मालेवाही रोड में आई.ई.डी. लगाकर बोलेरो वाहन को विस्फोट करने की घटना और बोदली-मालेवाही रोड में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल होना बताया। कड़ेमेटा कैम्प अटैक की घटना के बाद पुलिस द्वारा पकड़वाने के डर से नक्सली मिलिशिया सदस्यों के 08 नग हथियार को बोदली गांव के जंगल में जमीन में गाड़कर छिपाना बताया।
जिस पर सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार दिनांक 30.04.2022 को कैम्प कड़ेमेटा से अभिषेक पैकरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर,अजय सोनकर थाना प्रभारी छोटेडोंगर के नेतृत्व में डीआरजी की पुलिस पार्टी ग्राम बोदली के लिए रवाना किया गया। जयसिंह बोदली जनताना सरकार अध्यक्ष के निशानदेही पर बोदली के जंगल से नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़े गये हथियार 01 नग 12 बोर रायफल एवं 07 नग 315 बोर रायफल बरामद कर जप्त करने में सफलता मिली। थाना छोटेडोंगर के अपराध में दिनांक 30.04.2022 को जयसिंह पिता सुखदेव मण्डावी उम्र 30 वर्ष निवासी बोदली जिला बस्तर (बोदली जनताना सरकार अध्यक्ष) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Related posts

बगैर हेलमेट, सीट बेल्ट लगाए 35 चालकों पर चालानी कार्यवाही

jia

किसानों के संग्राम में कांग्रेस मैदान में,
दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

jia

स्कार्पियो खड़ी ट्रक से टकराई, उड़ गए परखच्चे, दो की मौत सात घायल, मेकाज में इलाज जारी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!