जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-संजय मार्केट में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले मालिक के यहां करीब पांच वर्षों से नौकरी करने वाले नौकर ने 16 अप्रैल को बैंक में पैसा जमा करने के लिए निकला, लेकिन नियत खराब होने के कारण पैसा लेकर फरार हो गया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगातार पतासाजी करने के बाद युवक को जैपुर से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लाखों रुपये व वाहन भी बरामद कर लिया,
मामले के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि संजय बाजार स्थित एबी पोल्ट्री फार्म के संचालक से 9,20,000/-रूपये की राशि को लेकर फरार शातिर मुंशी को पकडने में पुलिस को सफलता मिली है, 16 अप्रैल को एबी पोल्ट्री फार्म के संचालक अब्दुल्ला मेमन ने अपने कर्मचारी सब्बीर खान को 9 लाख 20 हजार रूपये अपने बैंक खाते में डालने के लिये दिया था। उक्त राशि को सब्बीर खान ने अपने संचालक के खाते में न डालकर अमानत में दिये पैसे को लेकर फरार हो गया था, प्रार्थी अब्दुल्ला मेमन के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 406 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान आरोपी सब्बीर खान की उडीसा जैयपुर में होने की सूचना पर एक टीम उडीसा रवाना किया गया, टीम के द्वारा जैयपुर में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम सब्बीर खान निवासी कालीपुर अटल आवास जगदलपुर को होना बताया, पूछताछ करने पर 16 अप्रैल को फार्म संचालक अब्दुल्ला मेमन ने 9 लाख 20 हजार रूपये अपने बैंक खाते में डालने के लिये दिया था जिसे इसके द्वारा राशि अपने व्यक्तिगत उपयोग की नियत से लेकर फरार हो गया था, जिसके कब्जे से 8 लाख 58 हजार रूपये, दो नग मोबाईल एवं एक स्कुटी वाहन जप्त कर बरामद किया गया है। उक्त आरोपी एबी पोल्ट्री फार्म में पिछले पांच साल से मुंशी का काम करता था। मामले में आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया,