जिया न्यूज:-जगदलपुर,
कपड़ा धोने के साथ ही नहाने के लिये गई थी युवती, आरोपी मिस्त्री ने की छेड़छाड़
जगदलपुर। बस्तर थाना क्षेत्र में नहाने के लिए गई युवती का जबरन हाथ पकड़ने के साथ ही उसके साथ छेड़खानी करने वाले मिस्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थिया / पीड़िता घर से दूर खेत तरई तालाब पास नहाने व कपड़ा धोने शनिवार को सुबह गयी हुई थी, वहीं पर आरोपी जगदीश मौर्य बेईज्जत करने की नियत से पीडिता का दाहिना हाथ व कमर को पकड़कर घसीटते हुये तरई तालाब के पास बांस झाड़ में ले जाकर जमीन में पटक दिया, महिला संबंधी अपराध होने से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अति पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के साथ ही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े के द्वारा थाना प्रभारी बस्तर के द्वारा ग्राम कविआसना पहुंचकर आरोपी जगदीश मौर्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया,