जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:- कोतवाली थाना में बीती रात एक युवती ने अपने साथ दुष्कर्म होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आला अधिकारियों को सूचना देते हुए एक टीम बनाई, जहाँ 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर लिया, वही आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 11 जून को पुलिस थाना कोतवाली में पीड़िता ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की संदीप नामक का व्यक्ति प्रार्थिया के रूम में जाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और चिल्लाने की कोशिश करने पर मुंह बंद कर दिया, और छत के माध्यम से कूदकर भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 376 भादवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नेरटी, उपनिरीक्षक संजय वट्टी, आरक्षक प्रकाश नायक, महिला आरक्षक पुनम नाग के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर आसपास पता तलाश कर आरोपी संदीप तिवारी निवासी प्रतापगंजपारा जगदलपुर को पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपराध करने की बात स्वीकार किया। आरोपी पर धारा 376 भादवि0 का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।