November 28, 2023
Uncategorized

अग्रसेन चौक पर डरा धमकाकर लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से 24 घंटे में पकड़ाया आरोपी

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-शहर में एक आरोपी के द्वारा लोगो को डरा धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया, आरोपी को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज का योगदान भी सामने आया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि अग्रसेन चौक में लूट करने वाले मोटर सायकल लूटेरे में कोतवाली पुलिस सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 1 मई के दिन में अग्रसेन चौक पर एक लूटेरे के द्वारा प्रार्थी सोनाधर कश्यप को डरा धमकाकर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 17 के.एल. 0641 को लूट कर घटना को अंजाम दिया था, घटना पर प्रार्थी सोनाधर कश्यप के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में लूट (392 भादवि) का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास एवं जगदलपुर के प्रमुख चौक चौराहो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे से मिले फुटेज एवं फोटो के आधार पर संदेही की पतातलाश की जा रही थी। पतासाजी के संदेह पर साकेत काॅलोनी एवं वृन्दावन काॅलोनी क्षेत्र में 1 संदिग्ध की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर अपना नाम अनिकेत सामंत निवासी वृन्दावन काॅलोनी जगदलपुर का होना बताया। जिससे पूछताछ में उसने 1 मई को अग्रसेन चौक में प्रार्थी के साथ डरा धमकाकर मोटर सायकल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से लूटी हुई मोटर सायकल सीजी 17 के.एल. 0641 एवं 1 चाकू बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी अनिकेत सामंत को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरी. होरीलाल नाविक, सउनि. प्रेम पानीग्राही, राम विलास नेगी, दिनेश उसेंडी,प्र.आर. संजीवन मिंज,
आरक्षक रवि सरदार, युवराज ठाकुर, प्रकाश नायक, भूपेन्द्र नेताम, हिमांशु यादव का योगदान था

Related posts

सफाईकर्मियों की हड़ताल से मेकाज की बिगड़ी सफाई व्यवस्था
अस्पताल से लेकर हॉस्टल तक चारों ओर दिख रहा गंदगी का अंबार

jia

दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्रों में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़
पुलिस का दावा मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
5 पिठू,3किलो आईईडी,व तीन देशी हथियार बरामद

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!