जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नगरनार पुलिस ने मोटरसाइकिल में अवैध रूप से देशी शराब का परिवहन करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया, मामले की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि 15 जनवरी को संजय बिसाई 29 साल निवासी ग्राम चांदली थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट (उड़ीसा) को अवैध रूप से हाथ भटटी का बना महुआ शराब को बिक्री करने के लिए ले जाने के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के कब्जे से 20 लीटर महुआ देशी शराब एवं मोटर सायकल स्पलेंडर प्लस कंमाक ओडी- 10 एम- 8346 को जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। तथा आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।