जिया न्यूज:-आशीष परिहार- कांकेर,
कांकेर:-भानुप्रतापपुर पुलिस ने आरोपी अफजल खान पिता मदरूद्दीन खान उम्र 33 साल निवासी संजय पारा को सट्टा खिलाते हुए बाजार पारा में पकड़ा। आरोपी के द्वारा बाजार पारा में अंको का सट्टा पट्टी पर्ची लिखकर लोगों को सट्टा लिख कर सट्टा खिला रहा था, जिसे भानुप्रताप पुलिस द्वारा दबिश देकर रंगे हाथ सट्टा लिखते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 860 रुपए नकदी, सट्टा पट्टी पर्ची, डॉट पेन, जप्त कर अपराध धारा 4( क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इस पूरी कार्यवाही में एसआई अखिलेश धीवर व उनकी टीम शामिल थी।