जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोण्डागाँव:-जिले के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्र्o30 पर दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन लगातार गश्त करने हेतु आदेशित किया गया है।
पुलिस कप्तान के आदेश के पालनार्थ उप पुलिस अधीक्षक कोंडागांव निमितेश सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) सतीश भार्गव नेशनल हाईवे पर गश्त कर रहे थे, उसी दौरान ग्राम मसोरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूली छात्रा को स्कूटी चालक द्वारा ठोकर मारकर दुर्घटना ग्रस्त करने पर उप पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रा को अपने वाहन में बैठाकर तत्काल जिला अस्पताल कोंडागांव ला कर उपचार हेतु भर्ती कराया व घायल छात्रा के परिजनों को सूचित कर अस्पताल बुलाया, बालिका खतरे से बाहर है।