जिया न्यूज़:-योगेंद्र सिंग भदौरिया-सुकमा,
सुकमा:-बीजापुर जिले के तारलागुड़ा पुलिस द्वारा अवैध रूप से मवेशी तस्करी कर तेलंगाना ले जा रहे ट्रक क्रमांक CG04JC 9369 को जपत किया।

तारलागुड़ा टीआई अग्रवाल ने बताया की उक्त वाहन तेलंगाना की ओर जा रहा था जब चेकपोस्ट पर वाहन को रोका गया तो ड्राइवर ने चेकपोस्ट से वाहन को भगा दिया जिसके बाद उक्त ट्रक का पीछा किया गया तो कुछ दूर में ही ड्राइवर वाहन को छोड़ कर फरार हो गया।

ट्रक को जब चेक किया गया तो उसमें मवेशी भरे हुए थे
पुलिस फरार ड्राइवर की पतासाजी करने में लगी है उसके बाद ही एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।