जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-18 सर्वमूल बस्तरिहा समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आर्सेलर मित्तल के लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ को माईजी की बगिया में डाला जा रहा है ।मुख्यालय दंतेवाड़ा में भारी-भरकम ट्रकों से रोजाना डंप किये जा रहे इस जहरीले पदार्थ से सांस के रोगियों को खतरा बढ़ रहा है और यही तत्व पेयजल के माध्यम से शहरवासी के स्वास्थ पर दुष्प्रभाव डालेगा ।समाज के प्रवक्ता संजय पंत ने कहा है कि इस भंडारण को तुरंत रोका जाना चाहिए अन्यथा समाज आंदोलन करने बाध्य होगा ।जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र को संरक्षित घोषित किया है ऐसे में यह अतिक्रमण हैं ।5वीं अनुसूची में शामिल जिले के संरक्षित क्षेत्र पर निजी कंपनी के जहरीले तत्व को 40 किलोमीटर दूर से परिवहन करना भी अनेक प्रश्न खड़ा करता है ।उड़ते गुबार को रोकने की जवाबदारी जिला प्रशासन की है सर्वमूल समाज से जयराम, सूरजभान सिंह, नंदलाल राठौर, सुरेश भोगामी, बालमती, रमेश भास्कर, संजय पंत, सुनील यादव शामिल थे ।