जिया न्यूज़:-मुनेश सिंह-निघासन लखीमपुर खीरी,
दो मई को होने वाली पंचायत चुनावों की काउंटिंग में पहुंचने के लिए गुरुवार को प्रधान पद के उम्मीदवारों के प्रवेश पास बनाए गए। मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए पास बनाने के दौरान भीड़ कम करने के लिए ब्लाक परिसर में 65 ग्राम पंचायतों के लिए न्याय पंचायतवार नौ काउंटर बनाए गए हैं।
गुरुवार को पहले दिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रधान पद के मतगणना पास बनाने के लिए बनाए गए काउंटरों के सामने संबंधित न्याय पंचायत की ग्राम पंचायतों के लोगों की भीड़ लगी रही। हालांकि पुलिस, विकास और अन्य महकमों के लोगों ने उम्मीदवारों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। इसके बावजूद काउंटर की खिड़की के आगे लोग एक-दूसरे पर लदे दिखाई दिए। प्रधान पद के लिए उम्मीदवार या उसके एजेंट का पास बनाया गया। एडीओ लल्लन खां ने बताया कि शुक्रवार को बीडीसी सदस्य तथा शनिवार को ग्राम पंचायत सदस्यों के पास जारी किए जाएंगे। दस बूथों वाली ग्राम पंचायत के लिए प्रत्याशी या उसका एक एजेंट मतगणना केंद्र में जा सकेगा। दस से ज्यादा बूथों वाली ग्राम पंचायत में एक प्रत्याशी और एक एजेंट तथा बीस बूथों के ज्यादा वाली ग्राम पंचायत में प्रत्याशी के साथ दो एजेंट जा सकेंगे