जिया न्यूज़:-इमरान अहमद-बालोद,
बालोद :-मुक्तिधाम के पास रामघाट मंदिर के पुजारी बुधराम साहू 69 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर का नर कंकाल रानी माई जंगल में मिला वे 18 दिन से लापता थे। बालोद थाने में गुम इंसान का मामला भी दर्ज है।

लोगों से नर कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। सूचना के आधार पर मृतक की पहचान परिजनों ने पुलिस के सामने कपड़े व अन्य सामानों के माध्यम से की है। जिसके बाद पुलिस ने पुष्टि किया है कि मृतक बुधराम साहू है जो 25 अप्रैल की सुबह प्रातः 6:30 बजे अपने घर से निकले थे। घटनास्थल से पुलिस ने कपड़े और जहर की बोतल बरामद की है।

जहर की बोतल मिलने से आशंका जताई जा रही है की पुजारी ने यहां आकर आत्महत्या की होगी। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह आत्महत्या है कि हत्या। डीएसपी दिनेश सिन्हा जी ने बताया कि परिजनों ने नर कंकाल की शिनाख्त की है जांच चल रही है।