March 21, 2023
Uncategorized

आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें-कलेक्टर
राजस्व मुक्त ग्राम बनाने की बात कही,
विकासखंड स्तरीय बैठक संपन्न

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज कटेकल्याण में विकासखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न मद अंतर्गत स्वीकृत, प्रगतिरत सड़क, पुल पुलिया निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्य के पूर्णता के संबंध में समीक्षा की। कलेक्टर ने कार्यों में तेजी लाने साथ ही अधिकारियों को नियमित रूप से कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्यायें आ रही है तो अवगत कराएं, जिससे उनका निराकरण कर समय-सीमा में काम पूरा किया जा सके। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों की जानकारी की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। इससे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी तो होगी ही साथ ही जरूरतमंदों को लाभ भी मिल पायेगा। कलेक्टर ने पिछले दिनों हुए कार्यों की प्रगति पर खुशी जाहिर करते हुए और बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया एवं राजस्व मुक्त ग्राम बनाने की बात कही। उन्होंने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पीएमएवाई की राशि जारी होने के बाद हितग्राहियों के खातों में राशि स्थानांतरण कर आवश्यक रूप से हितग्राहियों को तुरंत सूचना भी दे। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना में आपेक्षित प्रगति लाएं।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीपा अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की मंशानुरूप निर्माण कार्यों में गोबर पेंट का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि अब जिले में भी रीपा अंतर्गत गोबर पेंट निर्मित किया जा रहा है। बैठक में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से केसीसी, रबी फसल कार्यक्रम, जैविक कृषि, गोबर खरीदी की प्रगति, वर्मी खाद निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य दम्पति, गर्भवती पंजीयन, एएनसी जांच, शिशु पंजीयन, टीकाकरण के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि समय से गर्भवती माताओं का पंजीयन करें। बैठक में विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

“मिशन स्वराज” में ‘बौद्धिक चर्चाओं का सार्थक शुभारम्भ’ – प्रकाशपुंज पाण्डेय

jia

“लोन वर्राटू“ अभियान से प्रभावित होकर 01 ईनामी माओवादी सहित कुल 03 माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण

jia

कहीं औपचारिकता तो नहीं क्लीनिकों पर कार्यवाही ?

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!