जिया न्यूज़:-तोंगपाल,
तोंगपाल:- कोविड-19 को देखते हुए तोंगपाल के व्यापारी राकेश गांधी जो कि उनका गांधी मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर है और भाजपा युवा मोर्चा के तूफान चौरसिया दोनों ने मिलकर तोंगपाल में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मास्क वितरण किए हैं कोविड-19 की इस महामारी में पुलिस वाले अपने फर्ज को पूरा कर रहे हैं उनको देखकर आज उनकी सुरक्षा को लेकर यह अनूठी पहल की गई है

राकेश गांधी जी ने कहा है की तोंगपाल के पुलिस कर्मचारी हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे अपनी ड्यूटी करते हैं चाहे दिन हो या रात या कड़ी धूप में भी अपने फर्ज से पीछे नहीं हैं इसी को देखते हुए आज हमने उनकी सुरक्षा के बारे में सोचा और उन्हें मास्क वितरण किया