जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-कोतवाली पुलिस ने हाटगुड़ा के पास अवैध रूप से लोगो से पैसा लेकर जुआ खिला रहे युवक को पकड़ा, पुलिस को आरोपी के पास से कुछ नगदी के साथ ही सट्टा पर्ची भी बरामद किया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 12 जून को हाटगुडा चौक के पास एक व्यक्ति लोंगो से रूपया पैसा लेकर सट्टा पट्टी लिखकर, अवैध रूप से धन अर्जित करने की सूचना प्राप्त हुई थी। थाना कोतवाली के सहा.उपनिरीक्षक नीलाम्बर नाग आरक्षक रवीन्द्र कुमार ठाकुर, रमैय मौर्य के टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त हुलिये के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम घनश्याम नाग 31 साल निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर का रहने वाला बताया और लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा पट्टी लिखकर, जुआ खिलाना व अवैध तरीके से धन अर्जित कर रकम प्राप्त करना स्वीकार किया। जिसे मौके पर उक्त सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 2000/-रूपये एवं 08 नग सट्टा पट्टी पर्ची बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।