जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-कोरोना संक्रमण जिससे आज हर वर्ग का व्यक्ति जूझ रहा है ऐसी विषम परिस्थिति जिसने आम जीवन को झकझोर कर रख दिया है , इस विपदा के समय जब आम लोगों को लॉक डाउन के चलते राशन की मुख्य समस्या से जूझना पड़ रहा है।

चित्रकोट विधायक मा0 राजमन बेंजाम जी ने विगत दिनों प्रशासन से ग्रामीणों को राशन उपलब्ध करवाने अपनी बात भी रखी थी ।
अपने क्षेत्रवासियों की हर संभव मदत करने विधायक महोदय ऐसी विषम परिस्थितियों में अपने क्षेत्र के पंचायतों में पहुच राशन वितरण कर रहे हैं।

आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारूपाटा, कलेपाल, व उड़वा पंचायत पहुच ग्रामीणों को राशन व सब्जी वितरण किया , ग्रामीणों ने भी विधायक महोदय के इस कार्य की जमकर सराहना की क्योंकि ग्रामीणों को लॉक डाउन के चलते राशन नही मिल पा रहा था , ऐसे में विधायक महोदय जी ने पंचायतों में पहुच राशन वितरण किया साथ ही क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना व कोरोना के इस भयावह स्थिति में लोगों को घरों में रहने साथ ही कोरोना से बचाव हेतू सावधानी बरतने की सलाह दी।

चित्रकोट विधायक मा0 राजमन बेंजाम जी के साथ,श्री बलराम मौर्य जी (जिलाध्यक्ष),श्रीमती रुकमणी कर्मा जी (सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी),श्री गणेश कावड़े जी (विधायक प्रतिनिधि),श्री जगबंधु ठाकुर जी (उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बास्तानार)श्री धनिदास जी,श्री शंकर कश्यप जी ज.प.सदस्य,सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे ।