जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/किरंदुल,
हमारी एनजीओ की टीम हमेशा जिला प्रशासन, नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर इस महामारी का सामना करने को तैयार है : रवि दुर्गा,
किरंदुल । दंतेवाड़ा जिले की किरंदुल स्थित एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष रवि दुर्गा ने कोविड-19 की वर्तमान हालात के संबंध में किरंदुल मुख्य नगर पालिका अधिकारी एचआर गोंदे से चर्चा किया और आरके दुर्गा ने ये भी कहा यदि हमारी एनजीओ की जरूरत आपको होती है तो हमारी टीम हमेशा जिला प्रशासन, नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर इस महामारी का सामना करने को तैयार हैं और आज हमारी एनजीओ की टीम प्रशासन की गाइड लाइन में लोगो तक पहुँचकर कोविड-19 कोरोना गाइड लाईन को लोगो तक पहुँचाकर इन दिनों जागरूकता का काम किया जा रहा हैं.
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी और कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष के साथ महासचिव किशोर जाल, संरक्षक एसएच अज़हर, रामकृष्ण बैरागी, उप राजस्व निरीक्षक डीएस साहू,एएसआई रामजी कुँवर,सुमन कुमार पटेल, लोमन सिन्हा,दीपक गोस्वामी, आदि मौजूद थे