November 28, 2023
Uncategorized

आर.बी.सी. 6-4 के तहत16 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

Spread the love

जिया न्यूज़:-बेमेतरा से अरुण कुमार सोनी की रिपोर्ट

बेमेतरा :-राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर शिव अनंत तायल द्वारा 04 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 प्रकरण मे बेमेतरा तहसील के ग्राम-सांवतपुर निवासी यशोदा निषाद की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन प्रेमशंकर निषाद, ग्राम-बहुनवागांव निवासी भीखम गायकवाड़ की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन पूनाराम गायकवाड़ एवं मीना वर्मा की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन झूलाराम वर्मा, ग्राम-मजगांव निवासी रितु साहू की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन दिनेश साहू शामिल हैं। इन सभी जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

Related posts

विक्रम मंडावी को यह कदापि नहीं भूलना चाहिए कि आज जिस ओहदे में विराजमान है, वह कार्यकर्ताओं के मेहनत का नतीजा है
सत्ता में काबिज़ होने के बाद इनके सुर और तेवर दोनों बदले

jia

2 युवकों ने नाबालिक का किया अपहरण, फिर किया दुष्कर्म
मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

jia

लॉक डाउन लगाना, कोरोना संक्रमण के रोक थाम हेतु कोई विकल्प नहीं मुक्तिमोर्चा मार्च से मई तक कड़े लॉक डाउन के बाद भी संक्रमण की गति ने रफ्तार पकड़ी, तैयारी व योजनाएं जमीनी स्तर पर धारा शाही, जवाबदेही किसकी-मुक्तिमोर्चा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!