जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा एवं श्याम सोमानी ने रेलवे डीआरएम से विशाखापट्टनम में बुधवार को मुलाकात कि, आपको बता दें कि बस्तर में रेल सुविधाओं को लेकर लंबे समय से आंदोलन होते रहे हैं इसी आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने रेलवे d.r.m. से मुलाकात कि है।
इस दौरान बस्तर के कई विषयों पर चर्चा कर मांग पत्र सौंपा। चर्चा के दौरान डीआर एम ने बताया की कई कार्यों को पूर्ण करने में राज्य सरकार के सहयोग के बिना कार्य को प्रगति पर लाना संभव नहीं है इसलिए दोनों राज्यों के तालमेल बैठाने की आवश्यकता है, तभी बस्तर के कार्यों को विकास की गति दी जा सकती है। चर्चा उपरांत ये तय हुआ की आगामी मई में सीएम के बस्तर प्रवास के दौरान रेलवे का प्रतिनिधि मंडल जगदलपुर में चेंबर के माध्यम से मुलाकत कर संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और विस्तार में आ रही बाधाओं के निराकरण के लिए हल निकालेंगे ताकि बस्तर वासियो को रेल सुविधाओ में और विस्तार मिल सके
और बस्तर के इस रेल आंदोलन को विराम मिल सके।
विदित हो कि 22 अप्रैल को मलकानगिरी में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रवास के दौरान बचेका अध्य्क्ष मनीष शर्मा एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर रेल मंत्री से विस्तृत चर्चा की थी। उसी चर्चा के दौरान रेल मंत्री ने DRM को इस संबंध में पूरी जानकारी देते हुए विशाखापत्तनम में मिलने के लिए कहा था।