जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-परपा थाना क्षेत्र के नानगुर में शनिवार की दोपहर को एक बुजुर्ग महिला को उसके ही रिश्तेदारों ने जादू टोना के शक पर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी, घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
मामले के बारें में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि नानगुर निवासी दयमनी 60 वर्ष शनिवार को अपने घर में अकेली थी, उसी समय घर के बगल में रहने वाला रिश्तेदारों घासीराम कश्यप घर में आया और बुजुर्ग महिला को पेट व गले में चाकू से वार करने लगा, जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई,
हत्या करने के बाद आरोपी गाँव के सरपंच से लेकर अन्य लोगों को इस घटना को अंजाम देने की बात बताई, हत्या की खबर का पता चलते ही मातम छा गया, वही आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वही पुलिस को आरोपी घासीराम ने बताया कि मृतिका के द्वारा आरोपी के बड़े बेटे घनश्याम के ऊपर जादू टोना करती थी, जिसके कारण शादी के 2 से 3 माह के बाद ही वह पागल हो गया, इसी बात से नाराज होकर घासीराम ने इस घटना को अंजाम दिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शनिवार की रात को ही महिला के शव को मेकाज लाया गया, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा,