November 28, 2023
Uncategorized

जिला बालोद महामाया थाना क्षेत्र के ग्राम कुमुरकटटा के उमा बाई की हत्या का खुलासा। हत्या मे शामिल 01 महिला समेत 02 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जिया न्यूज़:-इमरान अहमद:-बालोद,

सायबर सेल ,थाना महामाया, थाना डौण्डी स्टाफ द्वारा ग्राम कुमुरकटटा में कैम्प कर 04 दिनो तक कडी मेहनत कर हत्या की गुत्थी सुलझाकर प्रकरण के 02 आरोपी गिरफ्तार किया गया ।

बालोद:-थाना महामाया के ग्राम कुमुरकट्टा की निवासी श्रीमती उमा मण्डावी पति संतराम मण्डावी उम्र 36 साल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात वस्तु से उसके सिर पर वार कर चोट पहुचाने से उसकी मृत्यु होने पर प्रार्थी संतराम मण्डावी की रिर्पोट पर थाना महामाया मे अपराध क्रमांक -05/2021 धारा 307,302, 34 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिठ पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गर्दान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते के निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा अब्दुल अलीम खान के पर्यवेक्षण में सायबर सेल ,थाना महामाया, थाना डौण्डी की विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर गांव में कैम्प कर घटना के संबध मे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यो तथा महामाया से राजहरा तक का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर बारिकी से एनालिसिस किया गया। गांव के कई लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लगातार संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी।
हत्या के संबंध में संदेहियो के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी ताम्रध्वज पिता उम्र 33 साल निवासी बंजरंग चैक महामाया जिला बालोद को बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया कि उसे ाक था कि मृतिका उमा बाई मण्डावी के द्वारा आरोपी ताम्रध्वज को आश्रम से भगाने के लिए गांव के लोगों को भड़काती थी। इसी ाक पर आरोपी ताम्रध्वज परेाान होकर उसे जान से मारने की योजना बनाकर मौका मिलते ही मृतिका उमा बाई मण्डावी के सिर पर कुल्हाड़ी से प्राणघात हमला कर उसकी हत्या किया। और श्रीमती दुर्गा बाई पति स्व. मगलू राम निवासी बंजरंग चैक महामाया जिला बालोद के साथ मृतिका को उठाकर सुनसान जगह पर फेंक दिया। प्रकरण के 02 आरोपी को दिनांक 17.05.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेा कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त नृांस हत्या की गुत्थी को सुलझाने व आरोपियो के त्वरित गिरफ्तारी में थाना प्रभारी महामाया निरीक्षक दिलेवर चंद्रवंशि, थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक अनिल ठाकुर, निरीक्षक भानुप्रताप साव, उनि हरिांकर साहू, सउनि नारद ठाकुर, आरक्षक दमन वर्मा, सायबर सेल से पूरन प्रसाद ,विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, संदीप यादव, विवेक शाही, राजेा पाण्डे ,मोहन कोकिला, नितेा देामुख , पुकेवर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

नाम अभियुक्तगण:- 01. ताम्रध्वज पिता शीशुपाल उम्र 33 साल निवासी बंजरंग चैक
महामाया जिला बालोद (छ.ग.)

  1. श्रीमति दुर्गा बाई पति स्व. मगलू राम उम्र 48 साल निवासी
    बंजरंग चैक महामाया जिला बालोद (छ.ग)

Related posts

भाकपा का शाखा स्तरीय सम्मेलन जाउंगा में सम्पन्न
जनता विरोधी, किसान विरोधी, आदिवासी विरोधी है कांग्रेस-बोमड़ा कवासी

jia

डॉ आजाद की जगह अब डॉ सिन्हा के हाथ होगा मेकाज की कमान

jia

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने विगत दिवस लिमदरहा मिडवे एवं मुरनार गोठान का किया निरीक्षण ,
गोठानो को ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाने का दिया सुझाव

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!