जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-सहकारी बैंक के सामने चढ़ाव के बीचोबीच गड्डा खतरनाक हो सकता है ।दूर से नजर नहीं आने वाले इस गड्ढे में छोटे हादसे भी हों चुके हैं
चूंकि कोरोनकाल में वाहने बहुत कम चल रही है इस वजह से अब तक कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ है ।दिन में नजर नहीं आने वाला यह गड्डा रात के समय अधिक घातक हो सकता है ।संबंधित विभाग को इस मार्ग को मरम्मत करना चाहिए ।