जिया न्यूज़:-योगेंद्र सिंह भदौरिया-सुकमा,
सुकमा:-सुकमा जिले में प्रवेश के लिए कलेक्टर ने RTPCR रिपोर्ट जरूरी कर दिया है, जिले में प्रवेश के लिए 72 घंटे के अंदर का RTPCR रिपोर्ट जरूरी होगा। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इसके लिए आदेश जारी किया है। आंध्रप्रदेश में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन वायरस से बचाव के लिए इस प्रकार का आदेश जारी किया गया है।सुकमा जिले में सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है, आंध्रप्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद बाहर से आने वाले लोगों की जांच हो रही है, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की ओर से आने वालों की जांच हो रही। वहीं सीमा पर पिछले 1 घंटे में 6 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।