जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-दक्षिण बस्तर अंचल में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के चलते ग्रामीण धीरे-धीरे जागरूक होने लगे हैं और कोरोनावायरस के बचने के लिये खुद ही इसके उपाय करने लगे हैं। इसी कड़ी में गीदम जनपद पंचायत के मड़से पनेड़ा चौक में ग्रामीण बांस के बेरिकेड्स लगाकर व बैनर, पोस्टर लगाकर गांव में बाहरी व्यक्ति को आने से रोक रहे है। साथ ही गांव में जरूरी काम से भी आने पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया।

गौरतलब है कि जिले के बचेली व किरंदुल नगरीय निकाय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बचेली व किरंदुल नगरीय निकाय में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक लॉकडाऊन लगाया गया हैं। वही गीदम व दंतेवाड़ा नगरीय निकाय में रविवार व बुधवार को सम्पूर्ण नगर को बंद रखने का प्रशासन का आदेश है वही बारसूर नगरीय निकाय में शुक्रवार की साप्ताहिक बाजार के दिन नगर को बंद रखा जा रहा है। जिससे कि जिले में कोविड के संक्रमण पर नियंत्रण बना रहे। इसी कड़ी में ग्रामीण खुद से जागरूक होकर अपने गॉव को कोविड के संक्रमण से बचाने के लिये गॉव में बाहरी व्यक्ति का आना प्रतिबंधित कर रहे है।