जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-दंतेवाड़ा शहर की सूरत ही बदल दी है रामभक्तों ने ।इस बार शहरवासी कुछ अलग देखना चाहते थे परिणाम था स्वस्फूर्त बच्चे,बूढ़े और जवानों ने ताकत झोंक दी है ।उत्साह से भरा पूरा शहर अपने आराध्य श्रीराम के लिये तन-मन-धन से जुट गया है ।शहर के कोने-कोने में भगवा फहरा दिया गया है ।बताना जरूरी है कि पूरे देश मे रामनवमीं को लेकर लहर चल रही है ।दंतेवाड़ा में घर-घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है ।एक ओर रामभक्त टोली बनाकर जा रहे है तो दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में रामरथ दौड़ रहा है ।दोपहर 3 बजे से विशाल बाइक रैली और 4 बजे से शोभायात्रा का साक्षी बनेगा दंतेवाड़ा ।कहना होगा इस बार सारे कीर्तिमान ध्वस्त होंगे और नई परिभाषा लिखने को आतुर है दंतेवाड़ा ।