जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:- दंतेश्वरी किक्रेट क्लब नैमेड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिवसीय संभागीय स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 24 जनवरी 2021 को दंतेश्वरी किक्रेट कल्ब नैमेड के मैदान में मुख्य अतिथि दीपक बैज बस्तर सासंद एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी की उपस्थिति में किया गया । फायनल मैच से पहले सदभावना मैच सासंद इलेवन और विधायक इलेवन के बीच 8- 8 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें विधायक इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विधायक इलेवन ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 43 रन बनाए और सासंद इलेवन को 44 रनों का लक्ष्य दिया । सासंद इलेवन ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से मैच जीत लिया । सासंद इलेवन से बस्तर सासंद दीपक बैज ने सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया फायनल मुकाबला साईनाइट जगदलपुर और बस्तर 11 के मध्य खेला गया। जिसमें बस्तर 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और साईनाइट जगदलपुर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। साईनाइट जगदलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए साईनाइट जगदलपुर की तरफ से राजू 23 रन, शिवा 20 रन एवं लिलेश नेताम ने शानदार शतक बनाया। लिलेश नेताम ने 39 गेंद में शानदार 113 रनों की पारी खेली और बस्तर 11 की टीम को 178 रनों का लक्ष्य दिया। बस्तर 11 ने 12 ओवर में 138 रन बनाकर आल आउट हो गई। बस्तर 11 की तरफ से संजू ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया और फायनल मैच साईनाइट जगदलपुर ने 40 रनों से जीत लिया। बस्तर सांसद दीपक बैज ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, खेल युवाओं को जोड़ने का सशक्त माध्यम है खेल से हम अपने जीवन को निखार सकते हैं।
मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज के द्वारा विजेता साईनाइट जगदलपुर की टीम को प्रथम पुरुस्कार 70001 रूपये एवं ट्राफी दिया गया और उपविजेता टीम बस्तर 11 को द्वितीय पुरस्कार 40001 रुपये एवं ट्राफी विक्रम शाह मंडावी बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक व शंकर कुडियम जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा प्रदत्त किया गया । पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से जौहर दिखाने वाले लिलेश नेताम को मैन ऑफ द सीरीज 10001 रुपए एवं ट्राफी स्व माराराम कोरसा की स्मृति में कृष्णा कोरसा के द्वारा प्रदत्त, फायनल मैच में लिलेश नेताम को शानदार पारी 113 रन बनाने के लिए मैन आफ द मैच 3001 रुपए एवं ट्राफी रमेश मडी द्वारा प्रदत्त, प्रथम शतक 3001 रुपये एवं ट्राफी लिलेश नेताम को प्रफुल सलाम द्वारा प्रदत्त, बेस्ट एम्पायर संतोष रेड्डी को 1001 रुपये एवं ट्राफी प्रदत्त, बेस्ट काम्टेंटर दीलिप कोरसा को 1001 रूपये एवं ट्राफी संदीप सकनी द्वारा प्रदत्त, बेस्ट बल्लेबाज संजू बस्तर 11 व बेस्ट गेंदबाज सीता बस्तर 11 को 2501 रुपए एवं ट्राफी स्व राहूल रायडू की स्मृति में लव रायडू द्वारा प्रदत्त, सुनील कोरसा बेस्ट कीपर अशोक अवलम द्वारा प्रदत्त, प्रथम अर्द्ध शतक आर.के.जे.सीबी द्वारा प्रदत्त, प्रथम हैट्रिक छक्का मसीह समाज द्वारा प्रदत्त, प्रथम हैट्रिक चौक्का मायरा झाडी द्वारा प्रदत्त, सर्व क्षेत्ररक्षण दीलिप कोरसा द्वारा प्रदत्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अजय सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य बंसत ताटी, जिला पंचायत सदस्य सोमारु नाग, लव रायडू एवं बब्बू राठी उपस्थित थे । संभागीय स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में विशेष रूप से सहयोग डॉ. अभय प्रताप तोमर ( सिविल सर्जन जिला अस्पताल बीजापुर), लच्छू ओयाम सरपंच नैमेड, भूतपूर्व प्राचार्या सुश्री गीता सुरटी, संजीव बैरागी थाना प्रभारी नैमेड , संजय देवांगन, सोमेन्द्र सिहं भदौरिया, जी.आर.नाग, फागू उरसा, दीलिप कोरसा, लच्छू ओयाम,सोनू भदौरिया, रमेश सिंह, रूपेश राव,कृष्णा अंगनपल्ली रमेश झाडी, नैमेड पोटाकेबिन, राज टेंट नैमेड का विशेष रूप से योगदान रहा । इस अवसर पर संरक्षक उमाशंकर जुमडे, मो.इकबाल खान, संयोजक आनंद राव, पुरषोत्तम झाडी, क्रिकेट समिति के सदस्य दीपक कोरसा, अशोक अवलम, सुनिल कुडियम, राजू राव, देवेन्द्र नाग, प्रफुल्ल सलाम, सुनिल कोरसा, नेहरू कुडियम,यशवंत कोरसा, मोनू, मोहन, आशू, रितेश, शैलू कोरसा, सुरेन्द्र, शब्बीर, संजय, विज्जा, विनोद, सोनू, जगदीश, सूरज, जिला राम, आशीष, परमेश्वर, विशाल, पप्पू एवं मीडिया प्रतिनिधि व नैमेड के समस्त ग्रामीण मौजूद थे।