जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दन्तेवाड़ा:-दन्तेवाड़ा में स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर जो बेसहारा, पीडि़त महिलाओं के आश्रय के रूप से जाना जाता है। अब तक यहां 557 प्रकरण दर्ज हुये है जिसमें 494 प्रकरण परामर्श के माध्यम से किये गये है। जो कुल प्रकरण का 89 प्रतिशत है। समस्त प्रक्रिया करने के लिए केन्द्र प्रबंधक परामर्शदाता तथा केस वर्कर की नियुक्ति की गई है। टोल फ्री 181 एवं कार्यालय में आवेदन कर विक्षिप्त महिलाएं एक ही छत के नीचे परामर्श, पुलिस सुविधा, विधिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा एवं आश्रय की सुविधा प्राप्त कर अपने परिजनों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।
जिले में सखी वन स्टॉप सेन्टर का शुभारंभ 10 मार्च 2017 को किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्ड में योजना का प्रचार-प्रसार महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत एवं महिला जागृति शिविर के माध्यम से सेन्टर के महिला कर्मचारियों ( केस वर्कर )के द्वारा किया जाता है। पीडि़त, विक्षिप्त महिला (घरेलू हिंसा, अन्य पीडि़त महिला) सीधे कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या टोल फ्री नम्बर-181 में सम्पर्क करके आवेदन, प्रकरण दर्ज करवा सकती है। कार्यालय में प्रकरण दर्ज होने के पश्चात् केस वर्कर एवं परामर्शदाता के द्वारा महिंला का बयान लिया जाता है। साथ ही परामर्श सुविधा उपलब्ध कराया जाता है, आवश्यकता अनुसार महिला के परिजन जिसके द्वारा पीडि़त किया जाता है को सम्पर्क कर आवेदन एवं अनावेदक को पृथक-पृथक परामर्श किया जाता है। परामर्श के माध्यम से प्रकरण का निराकरण नहीं होने की स्थिति में विधिक सहायता हेतु प्रकरण न्यायालय को प्रस्तुत किया जाता है।