जिया न्यूज़:-दिनेश/चंदन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-स्थानीय भाजपा कार्यालय दंतेवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी ।उन्होंने कहा कि केंद्र से बारदाना खरीदने के लिए राशि जारी कर दी गयी थी लेकिन राज्य सरकार ने जरूरत के मुताबिक बारदाना की खरीदी नहीं की ।आज वन भूमि पट्टादार किसान भी बेहद परेशान है ।भाजपा सरकार के समय और अभी की सरकार के कार्यो को जनता देख रही है ।बारदाना खरीदी में भी यह सरकार घोटाला कर रही है ।चुनाव के घोषणापत्र में इन्होंने पंचायतकर्मियों को नियमित करने, बेरोजगारी को भत्ता देने,कर्जा माफ करने अनेक लुभावने वादे कर सत्ता हासिल तो कर लिया लेकिन आज प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है ।आने वाले चुनावों में जनता इनको उखाड़ फेंकेगी यह जनता का आक्रोश मत के रूप में कांग्रेस को झेलना होगा ।प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष के साथ दिनेश कश्यप,किरण देव,डॉ.सुभाऊ कश्यप , नन्दलाल मुडामी, नवीन विश्वकर्मा,धीरेंद्र प्रताप सिंह, रामुनेताम, श्रवण कड़ती, सत्यनारायण महापात्र,दीपक बाजपेयी,ओजस्वी मंडावी,राहुल असरानी,कमलाविनय नाग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।