जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोण्डागाँव:-जिले के केशकाल विकास खण्ड के ग्राम खुटपदर में चल रहे एक विवाह समारोह में 30 से 40 लोगों की भीड़ एकत्रित थी। विवाह समारोह में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए केशकाल के नायब तहसीलदार दयाराम साहू व क्षमा यदु ने 3000 रुपए की चालानी कार्यवाही की है। विदित हो की विवाह का कन्या पक्ष खुटपदर में रहता है और वर पक्ष की बारात माकड़ी ब्लाक के ग्राम भीरागाँव से जानी है।

दुल्हा क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम का भतीजा बताया जाता है,इन के मड़वा के कार्यक्रम में भी खूले आम कोविड़ नियमों का उल्लंघन हुआ है।
जिला प्रशासन के आदेशों की लगातार हो रही अवहेलना के चलते ही आज कोण्डागाँव जिला हॉट स्पॉट बन चुका है।