जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 93 इनामी सहित कुल 346 माओवादियो ने किया आत्मसमर्पण
डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी पर एक लाख रुपये का इनाम

दंतेवाड़ा:- जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत माओवादियों के एक इनामी सहित 4
7 माओवादियों ने माओवाद की खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुऐ डॉक्टर अभिषेक पल्लव के समक्ष सीआरपीएफ कैम्प बड़ेगुडरा में आत्मसमर्पण किया है। गौरतलब है कि विगत कई महीनों से जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हेतु थाना एवम कैम्पो, ग्राम पंचायतों में नाम चस्पा कर संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के को माओवाद की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने हेतु लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। और डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा नक्सल संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने की अपील की जा रही है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 93 इनामी सहित कुल 346 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। आज आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी पिता स्वर्गीय जग्गू मंडावी उम्र लगभग 30 वर्ष, व मिलिशिया सदस्य हिरमा सोरी पिता स्वर्गीय थुषमा उम्र 50 वर्ष, सीएनएम सदस्य हूंगा पिता स्वर्गीय लखमा करटाम उम्र लगभग 35 वर्ष,मिलिशिया सदस्य मड़का राम कुंजाम पिता स्वर्गीय धुरवा उम्र लगभग 31 वर्ष, मिलिशिया सदस्य बामन कवासी पिता मासा उम्र लगभग 40 वर्ष, डीएकेएमएस सदस्य मासा कवासी पिता कोसा कवासी उम्र लगभग 33 वर्ष, एवम मिलिशिया सदस्य हिड़माराम कवासी पिता लिंगा कवासी उम्र 28 वर्ष शामिल है।उपरोक्त माओवादियों पर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित है। ये माओवादी पुलिस विरोधी विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जिन पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ₹100000 का इनाम घोषित है।