जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोण्डागाँव:-शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था को ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं के जानकारी मिलते ही संस्था के सभी सदस्य ग्रामीण अंचलों मेंं पहुंच लोगों की समस्याओं को सुन जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने का प्रयास कर ग्रामीणों के समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करते हैं.इसी कड़ी में शांती फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द सलाम व समिति के सदस्यों ने ग्राम बन सिरसी का दौरा किया

जिला मुख्यालय से 7 किमी की दुरी पर ग्रामीण झरिया का पानी पीने मे मजबूर है तो यह अत्यंत दुखद है आज शासन की योजनाओं का लाभ इन लोगों तक पहुंचना जरूरी है ये इन ग्रामीणों का हक है.आज गर्मियों में नदिया नाले का पानी सुख गये है यहां हमारे ग्रामीण भाई बहन रेत मे गढा कर पानी झरने का घंटो इन्तजार करते हैं और जब पानी जमा होता है तो उसे पीने के लिये ग्रामीण इस्तेमाल करते हैं आज ग्रामीणों ने नलकूप लगाने हेतु जगह भी चयनित कर रखा है जहाँँ से हर परिवार को पानी भरने मे आसानी होगी।
समिति के अध्यक्ष यतीन्द्र सलाम ने प्रशासन से निवेदन किया है कि बनसिरसी के ग्रामीणों की समस्याओं हेतु जल्द कार्यवाही करवाने का प्रयास करे ताकि आगे गर्मी के दिनों की परेशानी से गाँव वालों को स्थाई छुटकारा मिल सके।

दौरे में शांति फाउंडेशन के सभी सदस्य यतिन्र्द सलाम(छोटू), पंकज बाक्ची, घन्सु मानिकपुरी, मोहम्मद शकिल सिद्की ,गौरव ठाकुर, मुकेश यादव, पवन सिंह ठाकुर, आदि सदस्य मौजूद रहे