जिया न्यूज:ईश्वर सोनी-बीजापुर /भोपालपट्टनम,

बीजापुर:-जिले के भोपालपट्टनम में हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान भोलेनाथ महादेव शिवशंकर एवं जगत जननी माता पार्वती जी की विवाह से पूर्व सगाई तिलक समारोह पर बाजे -गाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर मण्डपाछादन की रस्म पूरी की गई उसके बाद रात में बाजे – गाजे के साथ भोपालपट्टनम के बीच चौराहे पर शिव – पार्वती की सगाई रस्म पूरी की गई इस दौरान नगर के प्रतिष्ठित नागरिको सहीत आमजन भी शामिल हुए
सगाई की रस्म पूरी होने के बाद बांटी गई मिठाई और एक दूसरे को लोगो ने दी बधाई इसके साथ ही महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विवाह का निमंत्रण भी दिया गया
इस रस्म के साथ ही नगर में तीन दिनों के मेले का आगाज हुआ और दूर दूर से आये दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई
कोरोना गाइडलाइन के पालन का दिया निर्देश
महाशिवरात्रि मेले में आये दुकानदारों को भोपालपट्टनम तहसीलदार ओम्कारेश्वर सिंह ने बैठक लेकर राज्य सरकार से आये कोरोना गाइडलाइन के पालन का निदेश दिया