जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-पुलिस विभाग में मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानांतरण बकिये गए हैं। जिसमें रक्षित निरीक्षक , निरीक्षक, एसआई, सहायक उप निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में कास्टेबल के तबादले हुए हैं। पुलिस मुख्यालय ने आज 318 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। वही बस्तर में पदस्थ 7 निरीक्षकों को भी भेजा गया है,
पुलिस विभाग ने आज जारी किए गए तबादले लिस्ट में निरीक्षक राजेन्द्र सिन्हा को कोंडागांव, एम्ब्रोज कुजूर को दुर्ग, राकेश मन्नाडे को राजनांदगांव, चंद्रकांत कोसरिया को दुर्ग, सुककुराम नरेटी को नारायणपुर, संजय पोटाम को दंतेवाड़ा व बलराम उसेण्डी को नारायणपुर भेजा गया है,