October 4, 2023
Uncategorized

सीसी सड़क में गड़बड़झाला,मुरुम की जगह मिट्टी डाला

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिला मुख्यालय के नाक के नीचे वार्ड-12 में निर्माण किये जा रहे सीसी सड़क में भारी गड़बड़ी की जा रही है ।मुरुम/रेती के स्थान पर आसपास से मिट्टी खोदकर डाला जा रहा है ।रहवासी बताते हैं कि इस सड़क निर्माण में क्यूरिंग भी ठीक तरह से नहीं की गई है ।भ्रष्टाचार पहले भी होता था और अब भी हो रहा है सरकारों के बदलने से रुकता नहीं है लेकिन इस सरकार में भ्रष्टाचार अलग तरह का है जिसे आमजनता महसूस भी कर रही है ।चहेतों को काम दिलाने मर्यादाएं टूटती जा रही हैं ।निर्माण हो रहे इस सड़क का भौतिक सत्यापन सही ढंग से किया जाय तो कई तथ्य सामने आ जाएंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं दिखता ।बहरहाल, जिला स्तर के बड़े अधिकारी अगर वार्डवासियों के मर्म को समझ सकेंगे तो इस मार्ग में किये गए गड़बड़ियों को सुधार कराने कड़े निर्देश सहित संबंधित पर जुर्माना/रिकवरी के आदेश जारी करेंगे ।

Related posts

कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने वालों से वसूले 6 लाख रुपये से अधिक की राशि,कम होने लगी वाहनों की आवाजाही

jia

Chhttisgarh

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!